दरभंगा, अप्रैल 21 -- दरभंगा। लहेरियासराय स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज परिसर में सोमवार को शहीद सूरज नारायण सिंह विचार मंच की ओर से स्मृति दिवस मनाया गया। अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने शहीद सूरज नारायण सिंह को भारत रत्न दिये जाने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि सूरज बाबू स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने से लेकर किसान और मजदूरों के हित एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे। उन्होंने जिस आजाद भारत का सपना देखा था, वह अभी कोसों दूर है। उन्होंने समतामूलक समाज का सपना देखा था, जहां आर्थिक गैर बराबरी के लिए कोई स्थान न हो। उन्होंने कई विद्यालयों की स्थापना में योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि शहीद सूरज नारायण सिंह विचार मंच बिहार व केंद्र सरकार से मांग करती है कि उनके नाम पर सामाजिक शोध संस...