फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- पलवल, संवाददाता। हथीन के अंतर्गत गांव गहलब निवासी सूबेदार हितेश सहरावत लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से शहीद हो गए। रविवार को उनका पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव गहलब लाया गया तो हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सूबेदार हितेश सहरावत अमर रहें और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे गांव में गूंज उठे। सूबेदार हितेश सहरावत ने 15 फरवरी 2001 को भारतीय सेना की आर्मी सप्लाई कोर रेजिमेंट में बतौर ड्राइवर अपनी सेवा की शुरुआत की थी। वर्तमान में वे सूबेदार के पद पर देश की सेवा कर रहे थे। बीते शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक हृदयाघात हुआ, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। उनकी शहादत की खबर से गांव में गहरा शोक फैल गया। रविवार को जब उनका पार्थिव शरी...