देहरादून, सितम्बर 11 -- देहरादून। अखिल भारतीय वन शहीदी दिवस पर वन एवं वन्यजीव के संरक्षण में प्राणों की आहूति देने वाले शहीद वन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। गुरुवार को प्रमुख वन संरक्षक डॉ. समीर सिन्हा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग मजबूत सूचना तंत्र, आधुनिक तकनीकी से लैस उपकरण, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग करने के लिए कार्य कर रहा है। बीट अधिकारी संघ से गौरव कुमार, सहायक वन कर्मचारी संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामभरोसा ने विचार रखे। कहा कि फील्ड कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर शहीद का दर्जा पुलिस तथा अन्य राज्यों के भांति 15 से 25 लाख का मुआवजा तथा अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान अग्नि शस्त्रों का प्रयोग की अनुमति दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...