बहराइच, अगस्त 8 -- बहराइच, संवाददाता । अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन जिला इकाई बहराइच एवं श्रावस्ती के तत्वावधान में अगस्त क्रांति के अवसर पर आयोजित शहीद नमन वंदन यात्रा निकाली गई। रिसिया के बभनी स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलालेख/स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी रिसिया के परिसर में स्थापित क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के शिलालेख, स्मारक पर माल्यार्पण करने पहुंची। यात्रा का नेतृत्व संगठन के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदीन गौतम तहसील नानपारा प्रभारी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रिसिया रहे। प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि अगस्त स्वतंत्रता सेन...