मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- हथौड़ी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्णा कुमार सिंह पटेल ने कहा कि शहीद रामफल मंडल ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। वे बेरई दक्षिणी पंचायत स्थित ग्राम कचहरी के प्रांगण में बुधवार को रामफल मंडल के जयंती समारोह के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त 1943 को रामफल मंडल को फांसी दी गई थी। इस मौके पर जदयू व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश मंडल, राजू मंडल, उमेश मंडल, सुमन मंडल, हीरा ठाकुर, राजू मंडल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...