पौड़ी, नवम्बर 9 -- डॉ. बीजीआर परिसर पौड़ी में रविवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डा. यूसी गैरोला व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. गैरोला ने राज्य गठन में सभी वर्गों के योगदान को याद करते हुए युवाओं से विकास में भागीदारी का आह्वान किया। पूर्व निदेशक प्रो. पीपी बडोनी ने राज्य की विकास यात्रा पर चर्चा की, जबकि डा. सीबी. कोटनाला ने आंदोलन की स्मृतियां साझा कीं। डा. दिनेश पांडे ने गिर्दा की कविता "मेरी मातृभूमि" का वाचन किया। कार्यक्रम में प्रो. एससी गैरोला, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. अतुल सैनी सहित कई शिक्षकों व छात्रों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...