गाजीपुर, दिसम्बर 7 -- दिलदारनगर। सूर्यभानपुर में भारत पाक युद्ध 1971 में शहीद माना सिंह यादव की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने राष्ट्रीय झंडा फहरा कर राष्ट्रय गान के साथ शहीद मूर्ति पर पुष्प अर्पित नमन किया। इस मौके पर कहा कि जवान कभी शहीद नहीं होता, उसकी सौरगाथा की कृत्या हमेशा जीवित रहती है। जिससे लोगों को अनुशरण करना चाहिए। विशिष्ट अथिति डॉ. अरबिंद यादव ने कहा कि शहीद नायक माना सिंह 5 दिसंबर 1971 भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी के विरुद्ध जम्मू कश्मीर के छम्ब सेक्टर में अपनी मातृ भूमि की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देते हुए शहीद हो गये थे। इस अवसर पर विजय यादव, शौर्य सिंह, कैप्टन सुब्बा यादव, विभा पाल, प्रधान पप्पू यादव, प्रधान शशिकांत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...