भागलपुर, सितम्बर 29 -- परिधि के द्वारा कहलगांव के कागजी टोला में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए उदय ने कहा कि भगत सिंह चाहते थे कि देश समाजवादी राष्ट्र बने। समाजवादी राष्ट्र का मतलब है कि समाज के लिए देश को सोचना। आज कुछ लोग चाहते हैं कि हमारे संविधान से समाजवाद शब्द हटा दिया जाए। विनय कुमार भारती ने अपने गीत मेरा रंग दे बसंती चोला के माध्यम से भगत सिंह को याद करते हुए कहा आज धार्मिक उन्माद ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...