गढ़वा, सितम्बर 16 -- रंका, प्रतिनिधि। राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में अगने 27 सितंबर को शहीद-ए- आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाने का निर्णय लिया। प्रधानाध्यापक इंद्र नारायण झा ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चों के बीच भगत सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रश्न पत्र 18 सितंबर से दिया जाएगा। उसका उत्तर लिखकर छात्र अपने वर्ग शिक्षकों के पास जमा करेंगे । टॉप 10 विद्यार्थियों का चयन दूसरे राउंड के लिए किया जाएगा। उक्त 10 विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उसमें प्रथम तीन विद्यार्थियों को कार्यक्रम में पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण भगत सिंह व भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डालेंगे। विद्या...