रामगढ़, नवम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के झींझरीटांड सीपीएम कार्यालय में शनिवार को शहीद बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला सचिव कॉ आरपी सिंह चंदेल ने कहा कि शहीद बिरसा मुंडा के शहादत का उद्देश्य आज भी अधूरा है। जल जंगल जमीन की रक्षा नहीं हो रही है। केंद्र सरकार की आदिवासी, मुलवासी, जनजाति विरोधी नीतियों के कारण आज भी आदिवासी उपेक्षित हैं। सीएनटी व एसपीएनटी एक्ट को दरकिनार कर आदिवासियों की जमीन को खुलेआम कॉरपोरेट घरानों अडानी समूह व अन्य पूंजीपतियों को उद्द्योग लगाने के लिए सस्ते दाम पर हस्तांतरित कर रही है। सीपीएम कार्यकर्ताओं ने झारखंड स्थापना के 25वीं वर्षगांठ पर जल जंगल जमीन की रक्षा करने, सीएनटी व एसपीएनटी एक्ट के उल्लंघन व खनिज सम्पदा के लूट के...