आरा, दिसम्बर 23 -- आरा,निज प्रतिनिधि। उदवंतनगर प्रखंड के बामपाली निवासी शहीद प्रमोद सिंह की तीसरी पुण्यतिथि स्थानीय रिसोर्ट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त मेजर राणा प्रताप सिंह ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जीयर स्वामी जी के शिष्य ब्रह्मपुर पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, भाई बरमेश्वर, संदेश विधायक राधाचरण सेठ, संभावना स्कूल की प्राचार्या अर्चना सिंह, सनोज कुमार, भाई अरुणेश, अखिलेश बाबा सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक और वर्तमान सैनिक उपस्थित थे। स्वागत शहिद प्रमोद सिंह के पिता कलक्टर सिंह ने किया। मौके पर शहीद प्रमोद सिंह की वीरांगना निरमा सिंह और उनकी बेटी नायरा व बेटा प्रतीक ने भी अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कृष्ण मोहन सिंह, दीपक सिंह, पवन कुमार, राज...