लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर रविवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। गनीमत रही की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना रविवार शाम 4:10 बजे की है। कार मालिक प्रशांत सिंहवान निवासी जी-207 ग्रीनवुड अपार्टमेंट, गोमती नगर विस्तार ने बताया कि वह पत्नी के साथ बंगला बाजार में शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में कार का पहिया जाम हो गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि डिवाइडर का हिस्सा टूट गया और कार उसी पर अटक गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...