लखनऊ, मई 8 -- आईपीएल मैच हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी सिटी बसें ई-रिक्शा और ऑटो पर पूरी तरह रोक रहेगी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। मैच शुरू होने से पहले से लेकर समाप्ति रात 12.00 बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। मैच के दौरान शहीद पथ पर भारी वाहनों की नो-इंट्री रहेगी। शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यावसायिक वाहन (छोटे-बड़े) प्रतिबंधित रहेंगे। निजी वाहनों एवं किराए की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी। सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से जाएंगे। मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं...