लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शहीद पथ के किनारे अवध विहार योजना में रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला है। सुशांत गोल्फ सिटी के मांढरमऊ कला गांव निवासी हरीश रावत (22) का शव रविवार की शाम अवध विहार इलाके में शहीद पथ के किनारे संदिग्ध हालात में पड़ा मिला है। मृतक के पिता राकेश रावत ने पुलिस को बताया कि हरीश नशे का आदी था। वह अवध विहार क्षेत्र में कैसे पहुंचा, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक के दोनों हाथों पर इंजेक्शन के निशान थे। वह ड्रग्स का भी आदी था। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से युवक की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...