चम्पावत, अगस्त 14 -- लोहाघाट। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में 14 अगस्त 2010 को शहीद हुए नवीन चंद्र जोशी की 15वीं पुण्यतिथि पर याद किया। गुरुवार को पाटन में शहीद नवीन चंद्र जोशी की माता कलावती देवी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। बलिदानी के भाई सुरेश जोशी, भाभी निर्मला जोशी, दीदी दीपा जोशी, जीजा रमेश जोशी, पंकज जोशी, शिरोमणि जोशी, हर्षित जोशी और अंकिता जोशी ने श्रद्धांजलि दी। शहीद जोशी आठ कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। उन्होंने मात्र 28 वर्ष की आयु में देश की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...