आगरा, जनवरी 25 -- शहीद नगर में पिछले पांच दिन से भीषण जलसंकट बना हुआ है। भगत सिंह मूर्ति के आसपास के ब्लॉकों में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची है। लोग सुबह से शाम तक पानी के लिए भटक रहे हैं। क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति नहीं होती, नलकूप से ही जलापूर्ति की जाती है। टैगोर पार्क स्थित नलकूप संख्या 5 की मोटर एक सप्ताह से खराब होने के कारण पूरे इलाके में जलापूर्ति ठप है। टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। लोग खाली बर्तन लेकर टैंकरों की तलाश में लगे रहते हैं। यूसुफ कुरैशी, मोहम्मद रिजवान सहित क्षेत्रीय लोगों ने नलकूप की मोटर शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...