पिथौरागढ़, अगस्त 16 -- डीडीहाट। आईटीबीपी 7वीं बटालियन ने बीते दिन शहीद नंदन सिंह को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सहायक सेनानी कमांडेंट प्रशांत यादव व प्रीतम सिंह ने नगर के अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज स्यानकोट में स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बताया कि शहीद नंदन सिंह आईटीबीपी 54वीं बटालियन में तैनात थे। देशसेवा करते हुए उन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कमांडेंट की ओर से सहायक सेनानी प्रीतम सिंह ने शहीद नंदन सिंह की पत्नी पुष्पा देवी को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...