लखीसराय, अप्रैल 21 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। सामाजिक संगठन के कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पु केडिया ने बाजार के पुरानी मोड़ स्थित स्मृति स्थल के पास शहीद विनोद कुमार यादव के नाम से शहीद द्वार बनाने की मांग की है। उन्होंने संकल्प संस्था के माध्यम से चैंबर आफ कामर्स इकाई, चैंबर आफ कामर्स उद्योग इकाई, वाणिज्य संघ तथा सभी जन प्रतिनिधियों से शहीद द्वार निर्माण कराने की मांग की है। संकल्प संस्था की यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस संस्था की ओर से गत शनिवार की रात में तस्वीर पर पुष्पांजलि देते हुए शहीद द्वार की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों से भी उन्होंने संकल्प के इस उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...