संभल, जनवरी 30 -- नगर में शहीद दिवस के अवसर पर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगर के पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश कौशल के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया गया और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। कौशल ने कहा कि शहीद दिवस वर्ष में दो बार, 23 मार्च और 30 जनवरी को मनाया जाता है। 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को स्मरण किया जाता है, जबकि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस दौरान उमेश कुमार, राजीव कुमार, नीरज, अंकित, हर्षित समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...