लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- पलियाकलां। समाजवादी कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता के जीवन से हम लोगों को सीख लेनी चाहिए कि उन्होंने किस तरीके से अहिंसा और सत्य के रास्ते पर चलकर दिखाया है। गोष्ठी में मुख्य रूप से संबोधित करने वाले वक्ताओं में पूर्व पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन, जफर अहमद, ललित पाल, नगर अध्यक्ष जीएस वालिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक महासचिव राजा खान द्वारा किया गया। इस मौके पर फुरकान अंसारी, ध्रुव सिंह, कलीम सिद्दीकी, नितेश शुक्ला, शकील अहमद, पंचम लोधी, अजहर खान, शिवकुमार यादव, रमेश कश्यप, सतीश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...