शामली, जनवरी 30 -- उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ गुरूवार को शहीद दिवस के अवसर पर अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर शांति प्रदान की गई। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम विनय प्रताप सिंह भदौरिया मौजूद रहे। इसके अलावा समस्त जनपद, तहसील, ब्लाक कार्यालयों में सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...