सीतापुर, अगस्त 10 -- सीतापुर, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम स्मृति संस्थान उप्र के तत्वावधान में संस्थान अध्यक्ष/पूर्व विधायक हरीश बाजपेई के आवास पर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 18 अगस्त शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पूर्व विधायक हरीश बाजपेई ने कहा कि आगामी 18 अगस्त को शहीद दिवस का आयोजन स्थानीय लालबाग पार्क के शहीद स्मारक में किया जाएगा। श्री बाजपेई ने कहा कि सन 1974 से संस्थान लगातार शहीद दिवस का कार्यक्रम करता आ रहा है। इस बार संस्थान का यह 51वां वर्ष है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगे आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश के इतिहास से रूबरू कराना है। 18 अगस्त को सुबह 10 बजे शहीद स्मारक लालबाग में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के आश्रितों का ...