चंदौली, नवम्बर 27 -- शहाबगंज। क्षेत्र के डुमरी गांव में गुरुवार को सीआरपीएफ के शहीद दिलीप कुमार चौहान की प्रतिमा का विधायक कैलाश आचार्य ने अनावरण किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि शहीद दिलीप चौहान जैसे वीर सपूतों के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है। ऐसे जवान कठिन से कठिन परिस्थितियों में राष्ट्र की रक्षा करते हैं और अपने प्राणों की आहुति देकर भी देश को सुरक्षित रखते हैं। आज हम सभी को उनपर गर्व है। शहीद दिलीप 2013 में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में जवान दिलीप चौहान शहीद हो गए थे। इस दौरान शहीद के भाई चंद्रदेव चौहान, रजिंदर चौहान, पत्नी मंजू चौहान, सीआरपीएफ के अधिकारी दिनेश तिवारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान पीएन सिंह, प्रधान संतोष गोंड़ उपस्थित थे। संचालन राम प्रकाश पांडेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान...