जहानाबाद, जुलाई 23 -- वक्ताओं ने कहा कि सीमा की रक्षा करने वालों का को जाति नहीं होती वे देश के लिए जन्म लेते हैं टूनटून शर्मा देश की सीमा के रक्षा करते हुए कारगिल युद्ध में दी कुर्बानी जहानाबाद, निज संवाददाता। कारगिल युद्ध के दौरान शहीद सैनिक टूनटून शर्मा की 24 वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव चैनपुरा में मनाई गई। शहीद स्मारक स्थल के पास आयोजित पुण्यतिथि समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों और गणमान्यों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य सनत कुमार शर्मा ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की कोई जाति धर्म नहीं होती है। बल्कि वे देश हित के लिए जन्म लेते है और देश की रक्षा में अपना जीवन अर्पण कर देते हैं। टूनटून शर्मा ने सीमा पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्य ब...