बोकारो, नवम्बर 19 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह के चटनियाटांड़ मैदान में आईटीबीपी के शहीद जवान पप्पू प्रसाद का 22वां शहादत दिवस मनाया गया। झामुमो के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो ऊर्फ राजू, मुखिया जयलाल महतो ऊर्फ और जेली, आजसू नेता मिथलेश महतो, शहीद की मां गीता देवी व भाई भोला प्रसाद सहित अन्य सभी ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। अखिलेश ने कहा कि वीर सपूत शहीद पप्पू प्रसाद की बलिदानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। क्षेत्र के युवा उनकी शहादत से सदैव प्रेरणा लेते रहेंगे। उउवि गुंजरडीह के शिक्षकों, बच्चों व आईटीबीपी कार्यालय रांची से पहुंचे दो जवानों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि 17 नवंबर 2003 को महज 23 वर्ष की उम्र में देश के लिये पप्पू ने अपनी शहादत दी थी। जम्मू के अनंतनाग में तैनात आईटीबीपी के इस जवा...