घाटशिला, फरवरी 3 -- चाकुलिया की भातकुंडा पंचायत में मेम क्लब के पास स्मारक स्थल पर सोमवार को शहीद चानकु महतो स्मारक समिति की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से नौ फरवरी रविवार को वीर शहीद चानकु महतो की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कोकिल चंद्र महतो और संचालन दिलीप कुमार महतो ने किया। मौके पर रुद्र प्रताप महतो, हरिशंकर महतो, नरेंद्र नाथ महतो, बादल महतो, कल्याण महतो, छुटु महतो, चंदन महतो, हीरा लाल महतो, प्रसेनजीत महतो, हरीश्चंद्र महतो, चांद महतो, निर्मल महतो, जापान कुमार महतो, लखन महतो, उत्तम कुमार महतो, गिरीश चंद्र महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...