नोएडा, जून 13 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 54 में शुक्रवार को कारगिल के योद्धा शहीद चमन सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें हवन - पूजन के साथ परिजनों एवं लोगो ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। शहीद को याद करते हुए वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे से परिसर में गूंजने लगे। इस मौके पर आतंकवाद विरोधी मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और आयोजक राजेंद्र पंडित ने कहा कि क्षेत्रवासियों को शहीदों के परिजनों का भरपूर सहयोग करना चाहिए। सेना के जवान देश की आन, बान और शान है। इस दौरान शहीद चमन सिंह की पत्नी शकुंतला देवी, पुत्र कपिल सिंह, गौरव सिंह , डॉक्टर प्रकृति, प्रोफेसर शिप्रा सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...