नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब और उनके साथ शहीद हुए महान गुरसिख भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दियाला जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ को समर्पित सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। यह कार्यक्रम 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर, पूसा रोड में होगा। आयोजन को लेकर शुक्रवार को डीएसजीएमसी के सदस्यों और दिल्ली की संगतों के साथ बैठक हुई। कमेटी ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के विद्वान भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...