गंगापार, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय सिकंदरा में गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने ध्वजारोहण करते हुए अमर शहीदों और बलिदानी वीरों की गाथा को नमन करते हुए कहा कि आज हम 79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए अपने शहीदों के शौर्य एंव वीरता और पराक्रम को शत-शत नमन करते हुए अपने जांबाज शहीदों की शहादत और कुर्बानियों की याद में अपने अपने घरों पर झंडे लगाएं। अनुपम पब्लिक स्कूल मिझूरा व बाबूगंज और सूरसती सहादेव गुप्ता इंटरमीडिएट कॉलेज बाबूगंज में प्रबंधक उषा रतन गुप्ता ने ध्वजारोहण किया जहां डायरेक्टर बबलू गुप्ता, सहाना मलिक, राजकुमार गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे। बीएल सतचौरी इंटरमीडिएट कॉलेज बाबूगंज सिकंदरा में एमएलसी सुरेंद चौधरी ने ध्वजारोहण किया, जहां प्रबंधक बीएल पाल, ...