सहारनपुर, मई 8 -- रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्र के गांव आजमपुर निवासी विनय कुमार कपिल सीआरपीएफ में सहायक कमाड़ेंट के पद पर बिहार के मोती हारी में तैनात थे। 19 दिसंबर 2007 को बिहार राज्य के मोती हारी में नक्सलियों से लड़ते हुए विनय कुमार कपिल शहीद हो गए थे। सिंदूर ऑपरेशन को लेकर शहीद के भतीजे अवनीश शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार का यह ऑपरेशन सराहनीय है। जिन परिवारों के लोगों को पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने मार दिया था। यह उन महिलाओं के लिए सच्ची श्रद्धांजलि हैं। जिनके पतियों को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...