फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- पलवल। ग्राम पंचायत नगला मोहम्मदपुर में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का नाम शहीद लांस नायक दिनेश कुमार पर किया गया है। अब यह विद्यालय शहीद लांस नायक दिनेश कुमार प्राथमिक स्कूल नगला मोहम्मदपुर के नाम से जाना जाएगा। उल्लेखनीय है कि गांव नगला मोहम्मदपुर के शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के परिवार को सरकार द्वारा तीन करोड़ 17 लाख रुपये की मदद दी जा चुकी है। इसके अलावा करीब 60 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी सरकार द्वारा जल्द दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने लोढ़ा फाउंडेशन से शहीद के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहीद दिनेश शर्मा के परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सभी जरूरी कार्य तेजी से किए गए। प्रशास...