हरदोई, अप्रैल 30 -- हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों की मूर्तियां लगाने के लिए स्थान चिन्हित किये जाएं। शहीदों के गांव में तोरण द्वार बनाएं। शहीदों के गांव में लाइट लगवाई जाएं। डीएम ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शिकायत के 15 दिन के अंदर निस्तारण कराया जाये। पूर्व सैनिकों के लिए उपयुक्त कोटे की दुकानों को चिन्हित किया जाये। अधिक भूतपूर्व सैनिकों की संख्या वाले गाँवों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाये। जिलाधिकारी ने शहीद सैनिकों के गांव में शिलापट न लग पाने पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कुछ पूर्व सैनिकों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं...