हाजीपुर, अगस्त 20 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर बरियारपुर गांव निवासी अमर शहीद जवान कुंदन कुमार सिंह के आवास पर सेना के जवानों द्वारा आज सुबह 08 बजे शव लाये जाने के दौरान जन सैलाब उमड पड़ा। कबीर द्वार चकसिकंदर से जब कुंदन के शव के साथ सेना के जवानों के वाहन कुंदन के घर तक आने में लगे एक घंटे क्योंकि सड़क के दोनों और सैकड़ों महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। वही शव वाहन के आगे सैकड़ों युवक बाइक पर तिरंगा झंडा लगाए कुंदन अमर रहे भारत माता की जय के जब तक सूरज चांद रहेगा कुंदन तेरा नाम रहेगा आदि नारों से वातावरण गमगीन हो शोक में डूब गया। अरुणाचल प्रदेश से शव को दानापुर केंट लाया गया था जहां बिहार रेजीमेंट सेंटर दानापुर के सेना के साथ अरुणाचल प्रदेश नाइन गणेडियर मेवाड़ के सुरक्षा बल शहीद कुंदन के घर शव लेकर पहुंचे। ...