आरा, जून 4 -- शाहपुर। शहीद वीर सपूत सीआईएसएफ अधिकारी लक्ष्मण पांडेय की 22वीं श्रद्धांजलि सभा पर बुधवार को उनके घर शाहपुर-करनामेपुर रोड से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा बाजार होकर आरा-बक्सर रोड स्थित हरिनारायण इंटर प्लस टू विद्यालय तक पहुंची। यहां श्रद्धांजलि सभा में तैलचित्र पर पत्नी, सीआईएसएफ एसआई राकेश कुमार, बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत, हेड कांस्टेबल सीआईएसएफ पटना शिवशंकर पांडेय सहित गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित किया। श्रद्धांजलि समारोह में पुत्र कृष्ण भगवान पांडेय और अशोक पांडेय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विष्णु शंकर सिंह ने की और संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने किया। भाजपा नगर अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अंकित पांडेय, संजय पांडेय, पिन्टू भैया सहित अन्य...