बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- बुलंदशहर। शहीद की प्रतिमा बनाने की मांग को लेकर भाकियू महाशक्ति के पदाधिकारी डीएम से मिले। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि स्याना तहसील के गांव सेगा जगतपुर निवासी सीआरपीएफ में तैनात वीरेंद्र सिंह छह अप्रैल 2010 में आन ड्यूटी शहीद हो गए थे। जिनका अंतिम संस्कार बुलंदशहर जिला प्रशासन ने सरकारी अस्पताल प्रांगण में किया था। साथ और उनकी प्रतिमा बनवाने का आश्वासन दिया था। अब गांव के कुछ दबंग लोग शहीद की पत्नी को परेशान कर रहे हैं। अब डीएम को ज्ञापन सौंपकर शहीद की प्रतिमा बनाने की मांग की गई। जिसमें सीमा, नरेंद्र यादव, बंटी सिंह लोधी, सुमित जादौन आदि कार्यकर्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...