जहानाबाद, जून 30 -- रतनी, निज संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के जयकरन बिगहा में सोमवार को शहीद कामरेड सह नेहालपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गया यादव की 20 वीं बरसी पर सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सभा की अध्यक्षता शहीद के पुत्र कॉमरेड नीतीश कुमार ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके जीवनी पर विचार रखे एवं गया यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। संकल्प सभा में करीमन दास ने कहा कि आज से 20 साल पहले 30 जून 2005 को कामरेड गया यादव अपनी बेटी की शादी के बाद ससुराल से घर ला रहे थे, रास्ते में करपी बस स्टैंड के पास दिनदहाड़े गोलियों से भून कर मौत का घाट उतार दिया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत व कुर्बानी को हम सलाम करते हैं तथा अधूरे सपने व अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। सभा में जिला कमिटी सदस्य करीमन...