सहारनपुर, सितम्बर 29 -- रविवार को आर्य समाज खालापार में समाज के प्रबुद्ध जनों ने महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जन्म जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज के अध्यक्ष एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक प्रमुख शिक्षाविद रविंद्र शर्मा ने कहा कि मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भगत सिंह को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आज हम जिस स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं, वह भगत सिंह जैसे वीर शहीदों की ही देन है। मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित बृजेश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार भी विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को अपने इतिहास से जोड़ रही है और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत कर रही है। अशोक, लोकेश, कुर्बान अंसा...