गया, जुलाई 9 -- आमस प्रखंड के अकौना गांव में मंगलवार रात अलहुसैनी मिल्लत कमिटी के बैनर तले शहीद-ए-आज़म कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गया से आए मौलाना ज़ाकिर हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि कर्बला कोई युद्ध नहीं, बल्कि हक़ और बातिल के बीच का फ़ैसला था। इमाम हुसैन ने पानी न मिलने के बावजूद अपने उसूलों से समझौता नहीं किया और यज़ीद की बैअत से इंकार कर यह साबित किया कि इमामत का रास्ता जुल्म के आगे झुकना नहीं है। कार्यक्रम में कारी पीर मोहम्मद कादरी, नूर गयावी व मौलाना एनायतउल्लाह ने कलाम पेश कर समा बांध दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख लड्डन ख़ान, राजद नेता वसीम अकरम, वारिस अली खान, मो. नसीमुद्दीन, जसीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...