सहारनपुर, सितम्बर 27 -- प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गौ देवी मंदिर, गोशाला में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का जन्म दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के नेतृत्व में भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गोरक्षा का संकल्प लिया गया। नुमाईश कैंप स्थित गोशाला में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत त्याग और बलिदान की प्रतीक मशाल और दीप जलाकर की गई। महामंडलेश्वर धीरजा नंद महाराज, रिटायर कैप्टन सतीश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता योग चुघ, सोना पंडित (अध्यक्ष गौरक्षा दल), प्रवीण मोंगा, आशा पार्ले, डॉ. पुष्पा मलिक, युवराज चौहान, अंकित टंडन, गगन नागपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...