बागपत, सितम्बर 29 -- शहीद भगत सिंह चौक पर रविवार को महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह ब्रिगेड लुहारी ने किया। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड लुहारी के अध्यक्ष कुलदीप दांगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव (खेल प्रकोष्ठ) डॉ. संजीव आर्य ने शहीद भगत सिंह के अद्वितीय बलिदान और उनके क्रांतिकारी विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "भगत सिंह युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। उनके आदर्शों को अपनाकर ही हम सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और देशभक्ति के नारे लगाए। कार्यक्रम क...