हरिद्वार, सितम्बर 28 -- देश की स्वतंत्रता में सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उत्तरांचल पंजाबी महासभा जिला हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को शहीद भगत सिंह चौक पर आयोजित कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष नागेश वर्मा ने अध्यक्षता की और महामंत्री हरविंदर सिंह उप्पल ने संयोजन किया। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक विमलकुमार और जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि जो समाज अपने नायकों को स्मरण रखता है, वही प्रगति करता है। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, महामंत्री प्रदीप कालरा व राम अरोड़ा ने कहा कि भगत सिंह के सपनों का भारत बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महिला विंग की रानी सहगल और रेनू अरोड़ा ने बलिदानियों को नमन किया। इस अवसर पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि ...