संभल, सितम्बर 28 -- थाना बनियाठेर के गांव अकरौली में शहीद ए आजम भगतसिंह की जयंती मनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और केक काटा गया। उसके बाद में वक्ताओं ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाकियू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रवक्ता देशराज सिंह यादव ने कहा कि भगत सिंह देश के युवाओं के आदर्श हैं। वह देश के युवाओं को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे हैं। गोष्ठी का संचालन देशराजसिंह यादव ने किया तथा अध्यक्षता ताहिर हुसैन ने की। गोष्ठी को भगवानदास शर्मा, हरपाल सिंह, विपिन कुमार, विशाल यादव, विवेक, निखिल सिंह, जीशान अली, मोहम्मद इस्लाम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...