गाजीपुर, दिसम्बर 21 -- भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव स्थित शहीद उद्यान में बांग्लादेश में हुए दीपू दास की नृशंस हत्या पर रविवार की शाम को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए विरोध भी जताया। रत्नेश राय ने कहा कि इस्लामिक कट्टरता हिंदुत्व के लिए खतरा है और हमें इसके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। दीपू दास की आत्मा की शांति के लिए शहीद क्लब के खिलाड़ियों द्वारा मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने दीपू दास की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत सरकार से मांग किया। इस दौरान सूर्यकांत राय, रामनारायण राय, अभिषेक मिश्र, मृत्युंजय राय, शिवम राय सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...