छपरा, अक्टूबर 3 -- 18 गड़खा बाजार स्थित शहीद स्मारक के पास बुधवार को शहीद इन्द्रदेव चौधरी की जयंती समारोह में मौजूद पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी व अन्य गड़खा, एक संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी शहीद इन्द्रदेव चौधरी की 102वीं जयंती बुधवार को गड़खा शहीद चौक पर मनाई गई। वक्ताओं ने उनके शौर्य, बलिदान और देशभक्ति को याद करते हुए कहा कि शहीद इन्द्रदेव चौधरी ने राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर आने वाली पीढ़ियों के लिए अमर उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि चौधरी सादगी के प्रतिमूर्ति थे। पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि शहीद के त्याग व बलिदान के चलते ही आज हम खुले में सांस ले रहे हैं। वरीय जदयू नेता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल ने इंद्रदेव चौधरी ने कहा कि शहीद इंद्रदेव देश की अजादी के लिए युवा अवस्था में ही...