कानपुर, मई 21 -- कानपुर दक्षिण। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बाद निकाली जा रही भारत शौर्य तिरंगा यात्रा बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा के नेत्रत्व में छावनी विधानसभा से निकली। यात्रा को देश की रक्षा के लिए मर मिटने शहीद मेजर सलमान के पिता मुश्ताक खान और शहीद लेफ्टिनेंट आलोक साहू के पिता पुत्तू लाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। किदवईनगर चौराहे से निकली तिरंगा यात्रा, दस दुकान, चार राड चौराहे, टीपीनगर, बाकरगंज, बाबा कुटिया की ओर बढ़ी। सबसे आगे 500 मीटर का तिरंगा लेकर चल रहे 200 एनसीसी कैडेट के कार्यकर्ता, लहराते हजारों तिरंगे, गगनभेदी नारों की गूंज, ढोल-नगाड़ों की ताल और देशभक्ति गीतों ने ऐसा माहौल बना जैसे पूरा शहर तिरंगे के रंग में रंग गया हो। इस दौरान दि...