गाज़ियाबाद, मई 12 -- गाजियाबाद। बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को उम्मीद सुनहरी संस्था ने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों की याद में पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर एवं अध्यक्ष ज्योति तोमर ने कहा कि संस्था की तरफ से इस वर्ष लगभग 2000 पौधे सैनिकों के सम्मान में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सीमाओं पर डटे रहने के कारण ही हम अपने घरों में निश्चिंत नींद से सो पाते हैं। उनका बलिदान केवल एक घटना नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी और शांति की नींव है। इस मौके पर रामपाल सिंह, रामरति, ज्योति तोमर शुभम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...