मोतिहारी, जनवरी 1 -- घोड़ासहन। 'एक शाम शहीदों के नाम ' के बैनर तले स्थानीय टीआरएमपी उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को आयोजित समारोह में शहीद हुए अर्द्धसैनिक बल के जवानों व पुलिसकर्मियों को यात करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। ग्राम विकास समिति के प्रमुख उदय जयसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ आनन्द कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी 20वीं बटालियन के उप-सेनानायक अमित कुमार सोनी ने युवकों से अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के शहीद जवान बालापुर निवासी हीरालाल प्रसाद व भगलु पासवान, पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह व होमगार्ड के जवान हृदयनारायण यादव के परिजनों को शॉल,बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...