सीतामढ़ी, अगस्त 31 -- शिवहर। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एक साथ शहीद हुए जिले के तरियानी छपरा गांव के 10 वीर सपूतों के शहादत दिवस पर शनिवार को जिले के तरियानी छपरा स्थित उनके शहीद स्मारक स्थल एवं तरियानी छपरा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित शहीद उद्यान में श्रद्धांजलि सभा एवं शहीद दिवस का आयोजन किया गया। तरियानी छपरा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर मुखिया अर्पणा सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद की विधवा नमिता सिंह ने झंडोत्तोलन श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों की शहादत को याद रखने की जरूरत है। वहीं तरियानी प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित शहीद उद्यान में जन सुराज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह के नेतृत्व में झंडोतोलन कर शहीदी दिवस मनाया गया।शहीदों के बलिदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा...