हापुड़, मई 10 -- देश में शहीदों की याद में एक मात्र लगने वाले शहीद मेले का आज हापुड़ में शुभारंभ होगा। स्वाधीनता संग्राम शहीद मेला समिति हापुड़ द्वारा चैम्बर ऑफ कॉमर्स में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई। समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल व महामंत्री मुकुल त्यागी ने बताया कि स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति हापुड़ के तत्वाधान में शहीद मेला एवं प्रदर्शनी का आज दस मई की शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुभारंभ किया जाएगा। दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में हर साल की तरह मेले का आयोजन किया जाएगा। शहीद मेला एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व डीएम अभिषेक पांडेय द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले का आयोजन 1857 की क्रांतिकारी व अज्ञात शहीदों की याद में किया जाता है। बैठक में मेले को अधिक भव्य ...