अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती के सानिध्य में बुधवार को भारत में इस्लामी आक्रांताओं द्वारा मारे गए वीर हिंदू योद्धाओं के नाम का तर्पण कर महा श्रद्धा का आयोजन किया गया। विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि इस तरह के आयोजन निश्चित रूप से सनातन की परंपराओं को जीवंत करने का काम करते हैं। डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने पहलगाम में मारे गए सभी हिंदुओं को नमन करते उनके मोक्ष की कामना की। कोल विधायक अनिल पाराशर ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मेयर प्रशांत सिंहल ने कहा कि पितरों का तर्पण सनातन की पवित्र परंपरा है। महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती ने बताया कि गत वर्ष भी हमने राम जन्मभूमि के शिलान्यास से पूर्व तर्पण के कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें अयोध्या में मारे गए सभी कार्य सेवकों को श्रद्धांजलि देकर उनके मोक्ष की कामना ...